झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप ने 3 सेट में किया नॉमिनेशन, कहा-महागठबंधन से मिल रहा भरपूर सहयोग

राजधानी रांची की खिजरी विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप ने 3 सेट में नॉमिनेशन फाइल करने के बाद ईटीवी से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि खिजरी विधानसभा सीट झारखंड की दशा और दिशा तय करने का काम करेगी. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 सालों में पार्टी ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया.

कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप

By

Published : Nov 21, 2019, 4:48 PM IST

रांचीः महागठबंधन से खिजरी विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप ने गुरुवार को 3 सेट में नॉमिनेशन फाइल किया. इस दौरान उनके साथ गठबंधन के घटक दल के लोग भी मौजूद रहे. खिजरी प्रत्याशी राजेश कच्छप ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि गठबंधन के सभी दलों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और खिजरी की जनता भी उनके साथ है.

देखें पूरी खबर


जेश कच्छप ने कहा है कि कांग्रेस के शीर्षस्थ नेताओं के साथ-साथ जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी उन्हें जीत के लिए आशीर्वाद दिया है. ऐसे में गठबंधन के साथियों का खिजरी विधानसभा क्षेत्र में सहयोग मिल रहा. उन्होंने कहा कि खिजरी में विकास के नाम पर सिर्फ शौचालय का उद्घाटन किया गया. जबकि स्वास्थ्य शिक्षा समेत बुनियादी जरूरतों को नजरअंदाज किया गया है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा- सरयू राय झारखंड के सुब्रहमण्यम स्वामी


कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी से सीट पर मुकाबले की बात पर कहा कि एक जनप्रतिनिधि का सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने समेत जनता के सुख-दुख में शामिल होने का दायित्व होता है, लेकिन पिछले 5 सालों में खिजरी के जनप्रतिनिधि ने इन दायित्वों को नहीं निभाया. ऐसे में उन्होंने कहा है कि इस बार खिजरी विधानसभा सीट झारखंड की दशा और दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details