रांचीः झारखंड विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के दौरान नक्सलियों ने गुमला में तीन जगहों पर विस्फोट किया. नक्सली चुनाव में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, पलामू में कांग्रेस के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने मतदान केंद्र पर सरेआम पिस्टल लहराकर सनसनी फैला दी है. इस मामले में मुख्यालय के आदेश पर तुरंत कांग्रेसी उम्मीदवार को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी को संबंधित वीडियो क्लिपिंग भेज दी गई है. इस बाबत कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार कदम उठाने का निर्देश भी दिया गया है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने स्पष्ट तौर से कहा कि पलामू की उस घटना को लेकर वहां के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को संबंधित वीडियो क्लिपिंग भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि इस बाबत 1 घंटे में रिपोर्ट आयोग के पास आ जाएगी. उसके बाद और डिटेल जानकारी दी जा सकेगी. वोटिंग पैटर्न पर चौबे ने कहा कि एक दो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर प्रदेश के 6 जिलों में फैले 13 विधानसभा इलाकों में वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है.