झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी रांची में बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला, आंदोलन जारी रखने की दी चेतावनी

रांची में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर के बढ़ते दामों पर प्रदेश कांग्रेस ने विरोध जताया. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका. कांग्रेस के प्रदेश महानगर अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया.

Congress burnt effigy of Prime Minister Narendra Modi on rising inflation in Ranchi
रांची में बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला

By

Published : Feb 26, 2021, 8:58 PM IST

रांची: प्रदेश कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को बढ़ती महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. कांग्रेस के प्रदेश महानगर अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर मशाल जुलूस निकाला.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में झामुमो का मशाल जुलूस 28 फरवरी को, राज्य भर में होगा प्रदर्शन

लोगों को हो रही परेशानी

पुतला दहन करने के बाद महानगर अध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि जिस तरह से केंद्र सरकार दिन प्रतिदिन डीजल पेट्रोल और एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाती जा रही है, इससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों पर खर्च का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार लोगों की परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है. महानगर अध्यक्ष संजय पांडे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की कार्यशैली को देखकर यही लगता है कि वो जनहित को देखते हुए नहीं बल्कि बीजेपी के व्यवासायिक मित्रों को लाभ पहुंचाना चाहती है.

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोगों के हित को देखते हुए कांग्रेस पार्टी बढ़ती महंगाई के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है. अगर सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं करती है, तो आने वाले समय में हम सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल की कीमत बढ़ने से परेशान झारखंड की जनता

आम जनता से अपील

उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा. इसके लिए ज़रूरी है कि आम जनता कांग्रेस का समर्थन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details