झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस जनता की जमीन से जुड़ी समस्याएं कराएगी दूर, जिलावार बनाए पर्यवेक्षक - झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव

कांग्रेस जनता की जमीन से जुड़ी समस्याएं दूर कराएगी. इसके लिए पार्टी ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के निर्देश पर जिलावार पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं.

Congress appointed district-wise observer to solve land related problems of public
जिलावार बनाए पर्यवेक्षक

By

Published : Jan 20, 2021, 5:18 PM IST

रांची: कांग्रेस जनता की जमीन से जुड़ी समस्याएं दूर कराएगी. इसके लिए पार्टी ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के निर्देश पर जिलावार पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. पार्टी का कहना है प्रदेश में सबसे ज्यादा समस्याएं जमीन से जुड़ी सामने आती हैं. इसलिए पार्टी ने जिलावार पर्यवेक्षक बनाए हैं, जो आम जनता की जमीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराएंगी.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-केंद्र से सुलझा मतभेद, अमित शाह ने दिया मदद का आश्वासन: हेमंत सोरेन

दरअसल, राज्य के विभिन्न अंचल कार्यालयों में जमीन संबंधी काफी समस्याएं हैं, जिसमें दाखिल खारिज कराना, पंजी 2 को अपडेट कराना और अन्य भूमि विवाद से संबंधित कार्य को लेकर अंचल मुख्यालय में 2 दिन शिविर लगाकर ग्रामीणों से आवेदन लेकर अंचल अधिकारी को सूची सौंपनी है और उनसे कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों की जमीन संबंधित समस्याओं को पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से दूर किया जा सके. सभी जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त करने के मकसद को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि विकास और जनता एक सिक्के के दो पहलू हैं. जनता की जो समस्याएं हैं, उसके निदान के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा तत्पर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जमीन की समस्या सबसे ज्यादा है. इसकी वजह से ग्रामीणों को सीओ और अन्य अफसरों के चक्कर लगाते रहना पड़ता है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, ताकि आम जनता की जमीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details