रांची: उत्तर प्रदेश के आईआईटी बीएचयू सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. करीब दो महीने पहले यह घटना घटी थी. मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपी बीजेपी आईटी सेल से जुड़े बताए जा रहे हैं. इसे लेकर झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडेय ने कहा कि मोदी जी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा बिल्कुल सही है. झामुमो नेता ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है. भाजपा नेताओं के कई ऐसे नाम हैं जो इस तरह की दरिंदगी में शामिल रहे हैं. वाराणसी में आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ दरिंदगी में भाजपा आईटी सेल के तीन पदाधिकारियों के नाम आने पर झामुमो नेता ने कहा कि अब ये लोग चुप हैं. बड़े बड़े नेताओं के साथ तस्वीर खिंचवाने वाले इन आरोपियों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए. वहीं प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि यह कोई नया नहीं. भाजपा के नेताओं की लंबी फेहरिस्त है, जिनका चरित्र आज उजागर हुआ है. प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में घटी इस तरह की घटना पर कांग्रेस नेता ने पीएम से इस्तीफा देने की भी मांग की है.
योगी से हेमंत सोरेन और झारखंड की यूपी से तुलना नहीं की जा सकतीःरेप जैसी जघन्य घटना पर राजनीति करने से बाज आने की झामुमो-कांग्रेस के नेताओं को सलाह देते हुए पूर्व मंत्री और विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जिन्होंने अपराध किया है उसे सजा मिले. उत्तर प्रदेश में कानून का राज है, थाना आकर अपराधी माफी की गुहार लगाते हैं. न तो योगी से तुलना हेमंत सोरेन की, की जा सकती है और न ही उत्तर प्रदेश की तुलना झारखंड से.