झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: जानिए बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने किसे लेकर कहा- नारी सर्वत्र पूजनीय है

सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह के बीच हुए ट्विटर वार का मामला सोमवार को सदन के बाहर उठा. इस पर विधायक दीपिका पांडेय सिंह और बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Ranchi News
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 20, 2023, 1:52 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 3:48 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः भारतीय जनता पार्टी के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह के बीच ट्विटर वार में शब्दों की मर्यादा टूट जाने पर सोमवार को दीपिका पांडेय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस की महिला विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी मानसिक स्थिति और पुरुष मानसिकता का परिचय दिया है.

ये भी पढ़ेंः Budget Session: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, नियोजन नीति पर भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन

दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि 'न मैं देवी हूं और न मैं वैश्या हूं, इन दोनों के बीच भी महिला एक मां, एक बेटी, एक बहन, एक विधायक, एक झारखंडी, एक समाजसेवी हो सकती है. यह बात भाजपा के नेताओं के मन में आ ही नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि आप सब भाजपा के नेताओं से पूछिए कि भाजपा सांसद के ऐसे बयानों और ट्वीट से क्या ऐसी बात से महिलाओं की सुरक्षा बढ़ेगी.

नारी सर्वत्र पूजनीय हैःगोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह के बीच ट्विटर वार और शब्दों की मर्यादा टूटने के सवाल पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि किस संदर्भ में ये बातें हुई हैं, यह हमें पता नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि नारी महान होती, नारी मां होती है, बेटी होती है, नारी देवी होती है. सीपी सिंह ने कहा कि नारी सर्वथा पूजनीय होती है. कौन क्या ट्वीट किया है यह हमें नहीं पता है.

क्या है पूरा मामलाः भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर तल्ख टिप्पणी करते हुए उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की थी. इसके बाद कांग्रेस के विधायक दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव ने निशिकांत दुबे को सोशल मीडिया पर 'फर्जीकांत दुबे' बताते हुए उनकी डिग्री पर सवाल उठाए थे. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने निशिकांत दुबे के MBA की डिग्री को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने पूछा था कि आखिर भाजपा सांसद को बाद में प्रताप यूनिवर्सिटी से MBA की दोबारा डिग्री क्यों लेनी पड़ गयी. चुनावी हलफनामे में 2009 और 2014 में जिस डिग्री का उन्होंने जिक्र किया था, उसे 2019 के चुनावी हलफनामे में छुपा क्यों लिया. बात यहीं नहीं रुकी और उसके बाद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके दीपिका पांडेय सिंह की तुलना नगरवधू 'वैशाली' से करते हुए दीपिका पांडे सिंह का टि्वटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया था.

Last Updated : Mar 20, 2023, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details