रांची: प्रदेश के सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने दावा किया है कि सरकार ने राज्य के विकास के लिए जितने भी घोषणाएं की थी, उन्हें धरातल पर उतारा है. बीजेपी का दावा है कि पिछले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जो भी वादे जनता से किए थे, उसे पूरा भी किया गया है. इसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य के विकास को लेकर कई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार ने राज्य के विकास के लिए जो भी घोषणाएं अब तक किए हैं, उसे पूरा किया है और आगे भी विकास के पहिए को आगे बढ़ाने के लिए सरकार काम करती रहेगी. उन्होंने रघुवर सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जनता की कसौटी पर सरकार खरी उतरी है.
इसे भी पढ़ें:-स्वतंत्रता दिवस को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट, नक्सलियों पर रहेगी विशेष नजर
रघुवर सरकार पर कांग्रेस का निशाना
वहीं, कांग्रेस पार्टी का मानना है कि जल्द ही राज्य में विधानसभा चुनाव है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री स्वतंत्र दिवस के मौके पर जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए फिर से योजनाओं की घोषणा तो करेंगे, लेकिन वह पूरा होगा या नहीं यह कहना मुश्किल है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और स्वच्छता जैसे मुद्दों को लेकर भले ही सरकार घोषणा करती आई है, लेकिन उसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया है. उन्होंने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री सिर्फ चुनावी घोषणाएं ही करेंगे.
72वां स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने गिनाई थी सरकार की उपलब्धियां
बता दें कि पिछले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने साढ़े तीन साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कई योजनाओं की भी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि विकास दर में वृद्धि के मामले में झारखंड देशभर में दूसरे स्थान पर है, इज ऑफ डूइंग बिजनेस में चौथे स्थान पर है, जबकि स्वच्छता सर्वेक्षण में झारखंड को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का अवॉर्ड मिला है. स्वास्थ सेवाओं में सुधार के मामले में झारखंड पूरे देश में पहले स्थान पर है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार ने पुरजोर प्रयास किया है. राजनीति, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं और उनका पालन किया गया है.
राज्य में 31 लाख 50 हजार से ज्यादा रोजगार और स्वरोजगार
रोजगार के मामले में 31 लाख 50 हजार से ज्यादा रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं. एक लाख से ज्यादा सखी मंडलों के माध्यम से 16 लाख से ज्यादा बहनों को स्वरोजगार के अवसर दिए गए हैं. 14 लाख 50 हजार लोगों को 5430 करोड़ रुपए का मुद्रा लोन दिया गया है. कौशल विकास प्रशिक्षण के जरिए झारखंड के बच्चों को प्रशिक्षित कर 80 हजार से ज्यादा युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया गया. युवा दिवस के मौके पर एक लाख रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. मोमेंटम झारखंड के 50 हजार से ज्यादा युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिला, जबकि डेढ़ लाख युवाओं को अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर दिए गए हैं.