झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टिकट के लिए हो रही है मारामारी, अपने परिवार के लोगों को चाहते हैं चुनाव में उतारना: डॉ अजय

झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर सामंजस्य होना चाहिए ताकि चुनाव की तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा सके, वहीं कांग्रेस में आपसी खींचतान की खबरें ही सुर्खियां बटोर रही है. गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 81 विधानसभा प्रभारियों और मीडिया कमेटी के साथ निर्धारित बैठक में जिस तरह इनके आंतरिक झगड़े उभरकर सामने आए उसने प्रदेश कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

कांग्रेस में जारी है आपसी खींचतान

By

Published : Aug 1, 2019, 7:25 PM IST


रांची: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को कांग्रेसी नेताओं के बीच हुए नोकझोंक को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा है कि यह घटना रांची के बड़े नेताओं के इशारे पर किया जा रहा है. उनका कहना है कि हंगामा इसलिए मचाया जा रहा है क्योंकि वे चाहते हैं कि चुनाव में टिकट उनके परिवार के लोगों को ही मिले.

देखें पूरी खबर
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय का विरोध करने वाले सुरेंद्र सिंह और राकेश सिन्हा का कहना है कि गैर कांग्रेसी अध्यक्ष पार्टी को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉ अजय अपने गुट के माध्यम से कांग्रेसी नेताओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने ही पुराने कांग्रेस के नेताओं पर पुलिस से लाठियां बरसवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details