टिकट के लिए हो रही है मारामारी, अपने परिवार के लोगों को चाहते हैं चुनाव में उतारना: डॉ अजय - झारखंड समाचार
झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर सामंजस्य होना चाहिए ताकि चुनाव की तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा सके, वहीं कांग्रेस में आपसी खींचतान की खबरें ही सुर्खियां बटोर रही है. गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 81 विधानसभा प्रभारियों और मीडिया कमेटी के साथ निर्धारित बैठक में जिस तरह इनके आंतरिक झगड़े उभरकर सामने आए उसने प्रदेश कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
कांग्रेस में जारी है आपसी खींचतान
रांची: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को कांग्रेसी नेताओं के बीच हुए नोकझोंक को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा है कि यह घटना रांची के बड़े नेताओं के इशारे पर किया जा रहा है. उनका कहना है कि हंगामा इसलिए मचाया जा रहा है क्योंकि वे चाहते हैं कि चुनाव में टिकट उनके परिवार के लोगों को ही मिले.