रांची:झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता नवनीत सहाय और अधिवक्ता रविंद्र कुमार के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. हाई कोर्ट के न्यायाधीश, सरकारी अधिवक्ता, एसोसिएशन के अध्यक्ष और बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोक सभा के समाप्ति के बाद अदालत में सभी प्रकार के न्यायिक कार्य स्थगित कर दिए गए. शोक सभा का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया.
झारखंड हाई कोर्ट में शोक सभा का आयोजन, न्यायिक कार्य स्थगित - झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता का निधन
झारखंड हाई कोर्ट के दो अधिवक्ता का निधन पिछले दिनों हो गया था. इसे लेकर हाई कोर्ट परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायाधीश और सभी अधिवक्ताओं ने उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.
झारखंड हाई कोर्ट
इसे भी पढे़ं:-टेरर फंडिंग मामले के आरोपी अग्रवाल बंधु की याचिका पर सुनवाई पूरी, अदालत ने आदेश रखा सुरक्षित
हाई कोर्ट परिसर कोर्ट नंबर 1 में न्यायाधीश की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. पिछले दिनों झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता अखोरी नवनीत सहाय और अधिवक्ता रविंद्र कुमार का निधन हुआ था, जिसको लेकर हाई कोर्ट में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में सभी लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और उनके बारे में चर्चाएं की.