रांची: बाजार से गायब होने वाला है गुलाबी नोट. आम लोगों की जेब से तो काफी पहले से ही दूरी बना चुका था. काफी समय से एटीएम में भी नजर नहीं आता था. कई बार तो गाहे-बगाहे आ भी गया तो खरीददारी के वक्त दुकानदार उसे देखकर सूरज की रौशनी में उसके तार खोजने लगते थे. लगता था मानो नकली हो. लेकिन वो भी क्या दिन थे जब 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद साल 2017 में यह बाजार में आया था. दुकान वाले तो गल्ले पर शीशे की शीट के नीचे डिस्प्ले में लगाते थे. पर्स में रहता था तो एक अलग कॉंफिडेंस देता था. इसके आने के साथ कई कहानियां भी आईं. कोई कहता था कि इसमें चिप लगा है. कोई कहता था कि यह मोदी जी के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा हथियार है. कुछ लोग यह भी कहते थे कि यह नोट बाजार में ज्यादा दिन नहीं टिकेगा. हुआ भी वही. आरबीआई ने दो हजार के गुलाबी नोट को वापस लेने का फैसले ले लिया है.
23 मई से लोग बैंकों में इसको बदल सकेंगे. 30 सितंबर के बाद यह रद्दी का टुकड़ा बन जाएगा. आरबीआई के मुताबिक वर्तमान में 2000 रुपए वैल्यू का कुल 3.62 लाख करोड़ बाजार में है. यह नोट के कुल वैल्यू का महज 10 प्रतिशत का आसपास है. आरबीआई के इस फैसले पर आम लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया है. कोई कहता है कि इस फैसले से रुपए दबाकर बैठे लोगों की कमर टूटेगी. कोई कहता है, कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कोई कहता है कि आगामी तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर इसका जबरदस्त असर होगा. वैसे विपक्ष इसपर सवाल भी खड़े कर रहा है. अगर चंद वर्षों में बाजार से इसको हटाना ही था तो फिर लाया ही क्यों गया.
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन मंत्री किशोर ने कहा कि इस फैसले से बाजार खुश है. वैसे भी बाजार में यह नोट नहीं के बराबर था. कोई लेनदेन पर फर्क नहीं पड़ेगा. अब ज्यादातर काम ऑनलाइन हो रहा है. सरकार ने अच्छा खासा समय भी दे रखा है. जिनके पास यह नोट है, वो बदल सकते हैं. यह निर्णय जरूर देशहित में ही लिया गया होगा. इसका असर किसपर पड़ेगा, इसका जवाब मोदी जी ही दे सकते हैं. लेकिन यह कहा जा सकता है कि इसका असर सिर्फ कालाबाजारी करने वालों पर पड़ेगा. इसको लेकर आम लोगों और कारोबारियों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. अफवाह नहीं फैलाना है. घबराना भी नहीं है. उन्होंने कहा कि खुलकर कारोबार करें.