झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्रिकेटर शिखर धवन की बढ़ी मुश्किलें, वाराणसी कोर्ट में दायर हुआ परिवाद - सोशल मीडिया

मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन कुछ दिन पहले ही वाराणसी पहुंचे थे. वाराणसी में नौका विहार के दौरान उन्होंने प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया था. इस मामले में एक अधिवक्ता ने अदालत में परिवाद दायर किया है. दरअसल बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगा दिया था.

complaint-filed-in-varanasi-court-against-cricketer-shikhar-dhawan
शिखर धवन

By

Published : Jan 28, 2021, 4:47 AM IST

वाराणसी: पिछले दिनों वाराणसी आए क्रिकेटर शिखर धवन ने प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया था और दाना खिलाते हुए खिंची गई तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया था. हालांकि इस गलती के लिए जिला प्रशासन ने उन्हें जिम्मेदार नहीं माना और इसके लिए नाविक को जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं एक अधिवक्ता ने वाराणसी की न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय दिवाकर कुमार की अदालत में शिखर धवन के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है. अधिवक्ता की तरफ से दाखिल परिवाद पर सुनवाई के लिए अदालत ने 6 फरवरी की तारीख तय की है.


भारी पड़ा पक्षियों को दाना खिलाना

दरअसल, बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने 11 जनवरी से घाटों पर आए प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगा दिया था. लेकिन, जिस नाविक के साथ शिखर धवन गंगा में नौका विहार करने गए थे उसने उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं दी. यहां शिखर धवन ने प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया और इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया. इसका संज्ञान लेते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी ने नाविक को इसके लिए जिम्मेदार माना. नाविक के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.

इसे भी पढे़ं: चिली को हराकर स्वदेश लौटीं हॉकी खिलाड़ी, हॉकी झारखंड ने किया स्वागत

सोशल मीडिया पर अपलोड की थी तस्वीर

क्रिकेटर शिखर धवन अचानक बनारस पहुंचे थे. विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और काल भैरव मंदिर में विशेष अनुष्ठान के बाद उन्होंने ओमकारा फिल्म की गीत पर अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया था. सोशल मीडिया पर अपलोड इस वीडियो के बाद अगले दिन शिखर धवन गंगा आरती में शामिल होने भी पहुंचे थे. इस दौरान सुबह के वक्त ही शिखर धवन ने गंगा में नौका की सैर करते हुए प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया था और अपनी फोटो को अपलोड करते हुए इंस्टाग्राम पर बनारस शहर की चर्चा भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details