झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेलर और टैंकर में सीधी टक्कर, कोई हताहत नहीं - एनएच-33

रांची में बुंडू स्थित पुल पर विपरीत दिशा में खड़कपुर से रांची जा रही पाइप लदी ट्रेलर और रांची से टाटा जा रही टैंकर के बीच सीधी टक्कर हो गई. गनीमत रही कि दोनों के चालक को हल्की चोट आई.

collision in a trailer and tanker in ranchi
ट्रेलर और टैंकर में सीधी टक्कर

By

Published : Feb 2, 2021, 1:05 AM IST

बुंडू, रांचीः एनएच-33 रांची टाटा मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं. रविवार को बुंडू स्थित पुल के ऊपर विपरीत दिशा में खड़कपुर से रांची जा रही पाइप लदी ट्रेलर और रांची से टाटा जा रही टैंकर के बीच सीधी टक्कर हो गई.

बुंडू पुल के पास दोनों वाहनों में हुई सीधी टक्कर से बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन इस टक्कर से दोनों भारी वाहनों के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रेलर और टैंकर के चालक को हल्की चोट आई. घायल चालक को इलाज के लिए स्थानीय बुंडू अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना में टैंकर और ट्रेलर की सीधी टक्कर में बड़ा हादसा हो सकता था. दुर्घटना में टैंकर के फटने से आग लगने की भी संभावना थी. गनीमत रही कि ऐसा कुछ भी नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details