मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद रांची: देश के उत्तरी हिस्से में हो रही बर्फबारी और सर्द हवाओं का असर झारखंड पर भी पड़ रहा है, इस वजह से पिछले दिनों राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्से के जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची (Meteorological Center Ranchi) के पूर्वानुमान के अनुसार ही पिछले दिनों राज्य के उत्तरी और मध्य भाग में न्यूनतम तापमान में 04℃ से 06℃ की कमी दर्ज की गई है. वहीं इन क्षेत्रों में अगले 48 घंटों में 02℃ से 03℃ तक पारा और नीचे आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक और मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Meteorologist Abhishek Anand) के अनुसार राज्य के जिन दक्षिणी भागों में पिछले दिनों न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज नहीं की गई है वहां भी अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 04℃ से 06℃ तक की गिरावट का पूर्वानुमान है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में झारखंड का मौसम शुष्क रहा है, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान घटने से राज्य में ठंड बढ़ने के आसार (Cold wave in Jharkhand) हैं.
झारखंड के कुछ खास जिलों में कितना रहा न्यूनतम तापमान: मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 10.6℃ रिकॉर्ड किया गया, जबकि जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 16℃ रहा. डाल्टेनगंज का न्यूनतम तापमान 8.6℃, बोकारो का न्यूनतम तापमान 10.6℃, चाईबासा का न्यूनतम तापमान 14.6℃, देवघर का न्यूनतम तापमान 10.8℃, गिरिडीह का न्यूनतम तापमान 10.8℃, खूंटी का न्यूनतम तापमान 8.5℃, रामगढ़ का न्यूनतम तापमान 8.7℃ और सिमडेगा का न्यूनतम तापमान 11.4℃ रिकॉर्ड किया गया है.
बच्चे और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का रखें ख्याल: झारखंड में ठंडी हवा चल रही है तो न्यूनतम तापमान में काफी उतार चढ़ाव भी हो रहा है. इस वजह से बुजुर्गों और बच्चों को बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य को लेकर विशेष हिदायत बरतने, गर्म कपड़े पहनने, गर्म और ताजा खाना खाने, कोल्ड ड्रिंक्स और शीतल पेय पदार्थों से परहेज करने की सलाह दी है.
31 दिसम्बर से फिर बढ़ेगा न्यूनतम तापमान, तब ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत: मौसम केंद्र, रांची के प्रभारी निदेशक और मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार 31 दिसम्बर से राज्य में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इस वजह से दो दिन बाद यानि वर्ष 2022 के अंतिम दिन और नए वर्ष 2023 के पहले दिन ठंड से थोड़ी राहत देने वाला मौसम होगा.