रांची: राजधानी समेत पूरे झारखंड में ठंड का कहर जारी है. रविवार सुबह से कड़ाके की ठंड महसूस की गई. पिछले 24 घंटों में झारखंड में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड की गई, जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 05.9 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में रिकॉर्ड की गई.
झारखंड में ठंड का कहर जारी
मौसम में आई बदलाव के कारण कांके का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ठंड के कारण लोगों के दिनचर्या के कामकाज काफी प्रभावित हुए हैं. लोग सुबह और शाम के वक्त घर में दुबके रहते हैं. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 23 दिसंबर के बाद झारखंड में थोड़ी ठंड से राहत मिलने के आसर है. मौसम में बदलाव होने की भी संभावना है. इस वजह से ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में सड़क पर पैदल चलना भी है जानलेवा, डराते हैं मौत के आंकड़े, नहीं हैं जेबरा क्रॉसिंग और फुट ओवर-ब्रिज की सुविधा
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, सोमवार सुबह में कहीं-कहीं पर कोहरा और धुंध रहने की संभावना है, जिसके कारण मौसम पूरा शुष्क रहेगा. मौसम में बदलाव का मुख्य कारण पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवाओं का बहना हैं. दक्षिणी झारखंड में 2 से 3 डिग्री तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिसके कारण ठिठुरन बढ़ेगी. राज्य के मौसम में बदलाव उत्तर पश्चिम से आने वाली हवाओं के कारण देखने को मिल रही है.