रांची:झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में लापरवाही का आलम आए दिन देखने को मिलता है. लेकिन अब तो लापरवाही की हद ही हो गई है. यहां गंदगी का यह आलम है कि रिम्स के तमाम वार्ड कॉकरोच घूमते नजर आ जाएंगे (Cockroach Walk On Patients Bed In RIMS). रिम्स के न्यूरो सर्जरी और सर्जरी विभाग में मरीज के बेड पर भी कॉकरोच रेंगते मिल जाएंगे. इससे इन वार्ड के मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है.
रिम्स में गंदगी से बुरा हालः सबसे बड़े अस्पताल के वार्डों में कॉकरोच राज, मरीजों को और बीमार न कर दें बेड पर टहल रहे कॉकरोच - रांची स्वास्थ्य समाचार
झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में गंदगी से बुरा हाल है. वार्डों में कॉकरोच राज है, ये मरीजों के बेड तक पर घूमते नजर आ जाएंगे (Cockroach Walk On Patients Bed In RIMS). इससे मरीजों के और बीमार होने का खतरा बना हुआ है.
रिम्स में गंदगी से बुरा हाल
ये भी पढ़ें-झारखंड राज्य स्थापना विशेष: जानिए, 22 साल बाद क्या है रिम्स अस्पताल का हाल
बता दें कि रिम्स में साफ-सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है. यहां गंदगी का यह आलम है कि चूहे तो घूमा ही करते थे अब कॉकरोच भी वार्ड में घूमने लगे हैं. यहां इलाज के लिए आए मरीजों के परिजन बताते हैं कि रात भर उनको कॉकरोच भगाना पड़ता है. जमीन पर लेटे मरीज का तो हाल छोड़ दीजिए. जो मरीज बेड पर रहते हैं, उनके पास भी कॉकरोच पहुंच जाते हैं.