रांचीः साल 2021 में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल शामिल हैं. भले ही पांच राज्यों में चुनाव होने हों, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा पश्चिम बंगाल चुनाव की है. यहां सत्तारूढ़ टीएमसी और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है दूसरी ओर बंगाल से सटे हुए झारखंड में सत्तारूढ़ झारंखड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की भी इस पर नजर है. सीएम हेमंत सोरेन ने बंगाल चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.
इसी के तहत राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने बंगाल के झारग्राम में एक बड़ी रैली कर अपनी पार्टी का चुनावी शंखनाद कर दिया. इस रैली में बड़ी संख्या में बंगाल के विविध जिलों से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. लंबे समय से ये कयास लगाए लगाए जा रहे थे कि बंगाल चुनाव में जेएमएम अपने उम्मीदवार उतारेगा.