रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा कि रांची देश के समक्ष कोरोना की इस जंग में एक रोल मॉडल बन कर उभरा है. इसका पूरा श्रेय रांची जिला प्रशासन, डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और बिना स्वार्थ भाव से जनता की सेवा कर रहे समाजसेवी संस्थाओं को जाता है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि रांची ने न सिर्फ कोरोना से जंग जीता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र की भी अनूठी मिसाल कायम की है. उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर ही इस महामारी को हरा सकते हैं. इसलिए फिर से आग्रह है कि आपस में दूरी बनाएं पर दिलों को जरूर जोड़े रखें.