रांचीः शुक्रवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री रघुवर दास से झारखंड के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे ने शिष्टाचार मुलाकात की. बता दें कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में भाग लेने के लिए दिल्ली गए हुए थे. मुख्यमंत्री ने रांची लौटने से पहले नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की.
जानकरी के अनुसार दिल्ली से रांची लौटने के बाद मुख्यमंत्री झारखंड मंत्रालय में सेवानिवृत्त हुए पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय से भी शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में विधि व्यवस्था के संधारण में सेवानिवृत्त हुए डीके पांडेय की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठापूर्वक किया है.
दिल्ली में रघुवर दास से मिले नवनियुक्त DGP कमल नयन चौबे, रांची में CM और डीके पांडेय की भी मुलाकात
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे ने शिष्टाचार मुलाकात की. दिल्ली से रांची लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त हुए पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय से भी मुलाकात की.
CM रघुवर और DGP कमल नयन चौबे की मुलाकात
ये भी पढ़ें-मोदी मंत्रिमंडल में अर्जुन मुंडा ने ली शपथ, LIVE देखते हुए मां सायरा मुंडा ने जाहिर की खुशी
भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी डीके पांडेय 31 मई 2019 को पुलिस महानिदेशक झारखंड के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
Last Updated : May 31, 2019, 11:14 PM IST