रांची:प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास की पलामू प्रमंडल में होने वाली जोहार जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित कर दी गई है. तय कार्यक्रम के अनुसार 5 से 7 नवंबर तक जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का पलामू के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दौरा होना था, हालांकि पलामू के मनिका और लातेहार विधानसभा इलाकों में जन आशीर्वाद यात्रा संपंन कराई जा चुकी थी.
18 सितंबर को अमित शाह ने दिखाई थी हरी झंडी
18 सितंबर को प्रदेश के जामताड़ा जिले में देश के गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जोहार जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी. उसके बाद मुख्यमंत्री ने अलग-अलग इलाकों में लगभग 19 दिनों तक यात्रा की है. जिस दौरान 57 छोटी और 38 बड़ी सभाएं आयोजित हुई.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव: 30 नवंबर से 5 चरणों में होगी वोटिंग, 23 दिसंबर को मतगणना