रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नीट और आईआईटी-जी इंजीनियरिंग प्रतियोगिता परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने की मांग केंद्र सरकार से की है. इस बाबत उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को गुरुवार को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने में समस्या आ सकती है.
अपने पत्र में सीएम ने लिखा है जो कि इस बीमारी की पहचान और उससे प्रभावित लोगों को पहचान करना मुश्किल होगा और इस वजह से अन्य परीक्षार्थी समेत उस परीक्षा में शामिल लोग भी संक्रमित हो सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कई ऐसे छात्र हो सकते हैं जिनके घर फिलहाल कंटेनमेंट जोन में हैं और ऐसी स्थिति में उनका बाहर आना भी मुश्किल होगा. वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसे मामले भी होंगे जिसमें या तो परीक्षार्थी या फिर उसके परिवार के सदस्य ही इस वायरस से संक्रमित होंगे. ऐसी स्थिति में परीक्षा की तिथियां आगे बढ़ा देनी चाहिए.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट और लॉजिंग सुविधा की होगी समस्या