रांचीः झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संविधान दिवस के अवसर पर झारखंड लीगल सर्विस द्वारा प्रारंभ किए जा रहे चार प्रोजेक्ट को लॉन्च करेंगे. झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के सदस्य सचिव ने बताया कि शाम 5:00 बजे झालसा की ओर से कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी.
झालसा के चार प्रोजेक्ट की होगी शुरुआत, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे लॉन्च - मुख्यमंत्री झारखंड की खबरें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संविधान दिवस के अवसर पर झारखंड लीगल सर्विस की ओर से प्रारंभ किए जा रहे चार प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
इसे भी पढ़ें- आज से हाई कोर्ट ई-फाइलिंग स्कीम का शुभारंभ, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी उदघाटन
जिसमें झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झालसा की ओर से प्रारंभ किए जा रहे, तृप्ति, आत्मनिर्भर, निरोगी भवः और चेतना नामक प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे. झालसा का यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. जिसके माध्यम से झालसा राज्य के गरीब-गुरवे और बेसहारा लोगों को खाना, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना, इलाज कराना और नशा मुक्ति से संबंधित काम करते हैं.