रांची:प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर पर सक्रियता को लेकर बीजेपी ने आड़े हाथों लिया है. पार्टी ने कहा कि जिस तरह वह सोशल मीडिया नेटवर्क पर एक्टिव हैं, वैसे ही क्रियाशीलता सरकार चलाने में भी दिखाना चाहिए. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने गुरुवार को कहा कि जनता ने उन्हें काम करने के लिए चुना है न कि ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहने के लिए.
सड़कों पर उतरकर करें काम
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सोरेन नए मुख्यमंत्री बने हैं. कांग्रेस से प्रभावित होकर वे हवा-हवाई होकर काम ना करें. उन्होंने कहा कि जनता ने समर्थन काम करने के लिए दिया है. ऐसे में उन्हें पूर्व सीएम रघुवर दास की तरह गांव में सड़कों पर उतरकर काम करना चाहिए.