रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र लिखकर समन का आधार पूछा है. मंगलवार के दिन में लगभग 2:30 बजे एजेंसी के दफ्तर में सीएम कार्यालय का एक कर्मी पत्र लेकर पहुंचा. पत्र में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को संबोधित करते हुए सीएम के द्वारा यह पूछा गया है कि ईडी किस केस में उन्हें बार-बार समन कर रही है, यह बताया जाए.
सीएम ने ईडी से यह भी पूछा है कि उनके खिलाफ कौन से मामले में पूछताछ होनी है, उन्हें यह नहीं पता.पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि ईडी को 30 नवंबर 2022 को एक हलफनामा के जरिए वह अपनी सारी चल- अचल संपत्ति की जानकारी दे चुके हैं. गौरतलब है कि ईडी ने पहली बार सीएम से 17 नवंबर 2022 को पूछताछ की थी. सीएम ने पत्र में लिखा है कि ईडी के बार बार समन से उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.
पूर्व में भी सीएम लिख चुके हैं पत्र, खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा:गौरतलब है कि इससे पूर्व में भी ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा को सीएम के द्वारा एक पत्र लिखा गया था, जिसमें उन्होंने ईडी के राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप लगाया था. उस दौरान ईडी ने भी जवाबी पत्र के साथ उन्हें समन किया था. इसके बाद सीएम ने फिर से एजेंसी को पत्र लिखकर बताया था कि वह कानून का सहारा ले रहे हैं, कोर्ट के आदेशानुसार वह आगे की कार्रवाई करेंगे. हालांकि बाद में सीएम की याचिका को हाईकोर्ट ने भी खारिज कर दिया था.
11 बजे बुलाया गया था सीएम को:सीएम हेमंत सोरेन को मंगलवार के दिन में 11 बजे उन्हें एजेंसी के रांची जोनल आफिस में उपस्थित होना था. लेकिन दोपहर में एजेंसी के सामने से गुजरते हुए वह रांची एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से दुमका-जामताड़ा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए. हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए दिल्ली से ईडी के वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार को रांची पहुंचे थे.