रांचीः झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं. प्रोजेक्ट भवन में जिले के डीसी और विभागीय सचिवों के साथ सीएम समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस मीटिंग में कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा होनी है. सीएम हेमंत सोरेन राज्य में चल रहे विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. उसकी प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली जा रही है. इसके अलावा आगामी दुर्गा पूजा को लेकर चल रही तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी.
सीएम हेमंत सोरेन की डीसी और सचिवों के साथ मीटिंग, योजनाओं पर अहम चर्चा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जिले के डीसी और विभागीय सचिवों के साथ बैठक कर रहे हैं. झारखंड मंत्रालय में हो रही इस बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा होनी है.
सीएम हेमंत सोरेन
बता दें कि राज्य में चल रहे मौजूदा सियासी उथल-पुथल के बीच सीएम हेमंत सोरेन लगातार जनकल्याणकारी फैसले ले रहे हैं. जिससे लोगों में खुशाी का माहौल है. राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की बात हो या फिर 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की. सभी को हेमंत कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. वहीं झारखंड में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है. जबकि झारखंड में कार्यरत पुलिसकर्मियाों के हित में भी सरकार ने फैसला लिया है.
Last Updated : Sep 19, 2022, 12:02 PM IST