रांची:सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को जेपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण 252 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. ये सभी 7वीं से 10वीं लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफल हुए थे. नियुक्ति के बाद ये पदाधिकारी शासन को चलाने में अब सरकार की मदद करेंगे.
जेपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण 252 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा - झारखंड नगर पालिका सेवा
7वीं से 10वीं लोक सेवा आयोग परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शुक्रवार यानी आज 8 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र सौंपा. मुख्यमंत्री से मिले इस तोहफे से नवनियुक्त पदाधिकारी अभिभूत नजर आए. साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां बताईं और उनसे दायित्व के निर्वहन में ईमानदारी बरतने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में पहली बार फोरेंसिक लैब में वैज्ञानिकों की हुई नियुक्ति, सीएम हेमंत सोरेन ने सौंपा नियुक्ति पत्र
बता दें कि झारखंड में पहली बार इतने कम समय में जेपीएससी परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है. इस बार जेपीएससी ने 251 दिनों में परीक्षा आयोजन से लेकर परिणाम के प्रकाशन का कार्य पूरा कर लिया. 7वीं से 10वीं लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चयन झारखंड प्रशासनिक सेवा, झारखंड पुलिस सेवा, झारखंड नगर पालिका सेवा, झारखंड शिक्षा सेवा, झारखंड श्रम नियोजन, सेवा झारखंड रजिस्ट्रेशन सेवा एवं अन्य सेवाओं के लिए हुआ है. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद इनको प्रशिक्षण दिया जाएगा, बाद में ये आवंटित जगह पर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे.
इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त पदाधिकारी अभिभूत नजर आए. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां बताईं और उनसे दायित्व के निर्वहन में ईमानदारी बरतने और जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया.