रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के सभी विभागों की सिलसिलेवार समीक्षा करने जा रहे हैं. 2 दिसंबर से यह प्रक्रिया शुरू होगी. इस दौरान छह बिंदुओं पर विभागवार समीक्षा होगी. योजना मद में साल 2020-21 के दौरान उपबंधित राशि के विरुद्ध स्वीकृति आदेश, आवंटन और अद्यतन व्यय की स्थिति देखी जाएगी. विभागीय स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन को परखा जाएगा. नई योजनाओं की स्वीकृति और उसके क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा होगी. केंद्र सरकार से प्राप्त राशि और उसके व्यय की अद्यतन स्थिति के अलावा रिक्त पदों को भरने से जुड़ी कार्य योजना की भी समीक्षा होगी.
किस विभाग की कब होगी समीक्षा
- 2 दिसंबर 2020 को 3 विभागों की समीक्षा
1. प्लानिंग एंड फाइनेंस एंड कमर्शियल टैक्स
2. कार्मिक, कैबिनेट और विजिलेंस
3. डिपार्टमेंट ऑफ लॉ
- 3 दिसंबर को 2 विभागों की समीक्षा
1. स्वास्थ्य विभाग
2. पर्यटन, खेल एवं युवा मामला
- 4 दिसंबर - 2 विभागों की समीक्षा
1. स्कूली शिक्षा
2. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा
इसे भी पढे़ं:- मौर्य एक्सप्रेस चलाने की अवधि बढ़ाई गई, यात्रियों की सुविधा के लिए 31 दिसंबर तक चलेगी ट्रेन
- 7 दिसंबर - 2 विभागों की समीक्षा
1. कल्याण विभाग
2. कृषि विभाग
- 8 दिसंबर - 2 विभागों की समीक्षा
1. श्रम, प्रशिक्षण एवं रोजगार
2. WCD/समाज कल्याण विभाग
- 9 दिसंबर - 2 विभागों की समीक्षा
1. ग्रामीण विकास विभाग