झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के पुत्र की शादी में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, जानिए नागपुर में होनेवाली ग्रैंड पार्टी में कौन-कौन होंगे शामिल - युवा कांग्रेस से राजनीति शुरू की

CM Hemant Soren will attend wedding ceremony. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सहित सत्तारूढ़ दल के कई नेताओं को झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने अपने पुत्र गौरांग की शादी में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है. शादी समारोह नागपुर में होगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-November-2023/jh-ran-02-cm-attend-marraige-ceremony-7209874_20112023144413_2011f_1700471653_88.jpg
CM Hemant Soren Will Attend Wedding Ceremony

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2023, 4:55 PM IST

रांची:कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के पुत्र गौरांग की शादी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सत्तारूढ़ दल झामुमो, कांग्रेस और राजद के कई नेता शिरकत करेंगे. 23 नवंबर 2023 को नागपुर के अमरावती रोड स्थित आलिशान बैंक्वेट हॉल में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम 23 नवंबर 2023 की दोपहर बाद विशेष विमान से नागपुर रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री का नागपुर में रात्रि विश्राम की संभावना है. 24 नवंबर की सुबह लौटने के बाद मुख्यमंत्री साहिबगंज और पाकुड़ का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें-रांची में यहोवा के साक्षियों का तीन दिवसीय सम्मेलन, सब्र के महत्व पर डाला गया प्रकाश

शादी में भाग लेंगे झारखंड के कई नेताःनागपुर में होनेवाली इस ग्रैंड शादी में झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के पुत्र गौरांग और आशना के परिणय सूत्र में बंधने का साक्षी राजनेता से लेकर यहां के पत्रकार भी होंगे. इस मौके पर शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रभारी की ओर से लगातार आमंत्रण पत्र और फोन कॉल आ रहे हैं. जिन लोगों को आमंत्रित किया गया है उनमें झारखंड सरकार के सभी मंत्री, ब्यूरोक्रेट्स, कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय बड़े नेता, विभिन्न बोर्ड निगम में नवपदस्थापित अध्यक्ष और पत्रकार शामिल हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर 22 नवंबर को ट्रेन से नागपुर के लिए रवाना होंगे. इसी तरह अधिकांश राजनेता या तो हवाई सफर करेंगे या ट्रेन से नागपुर के लिए रवाना होंगे.

कांग्रेस के बड़े नेता हैं अविनाश पांडेः अविनाश पांडे कांग्रेस के बड़े नेता में से एक हैं. राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले अविनाश पांडे ने युवा कांग्रेस से राजनीति शुरू की थी. महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य के अलावे महाराष्ट्र राज्य लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष भी अविनाश पांडे रह चुके हैं. 2010 में वे महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनाव जीतने में सफल हुए थे.वर्तमान में कांग्रेस महासचिव के अलावे झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे अविनाश पांडे अपनी राजनीतिक सुझबूझ के कारण अलग पहचान बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details