झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM हेमंत सोरेन की पत्नी 'कल्पना सोरेन' से ईटीवी भारत की बातचीत, परीक्षार्थियों को दिए कई महत्वपूर्ण टिप्स - exam tips

मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के अलावा फरवरी महीने में कई परीक्षाएं आयोजित हो रही है. इन परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थी थोड़े नर्वस होते हैं और तनाव में भी रहते हैं. इसी तनाव को दूर करने के लिए लगातार ईटीवी भारत विशेषज्ञों के जरिए बच्चों को टिप्स दे रही है ताकि उनका परीक्षाफल बेहतर हो. इसी कड़ी में आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी 'कल्पना सोरेन' ने इन परीक्षार्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं. देखिए ईटीवी भारत के साथ कल्पना सोरेन की एक्सक्लूसिव बातचीत.

CM Hemant Soren wife kalpana soren exclusive interview with ETV BHARAT
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 7, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 11:19 PM IST

रांची:फरवरी महीने में परीक्षाओं का दौर चल रहा है और इसके साथ ही परीक्षार्थियों के लिए टेंशन का महीना हालांकि जो बच्चे नियमित रूप से पढ़ाई करते हैं उनके लिए यह टेंशन थोड़ा कम जरूर है और इन्हीं परीक्षार्थियों के टेंशन को और कम करने के लिए ईटीवी भारत लगातार परीक्षार्थियों को एक्सपर्ट के जरिए टिप्स दे रही है.

संवाददाता चंदन भट्टाचार्य के साथ कल्पना सोरेन की बातचीत

आज हमारे साथ टिप्स देने के लिए एक ऐसी शख्सियत है जो तमाम परीक्षार्थियों के साथ-साथ बच्चों को भी पढ़ाई और अन्य गतिविधियों के साथ कैसे संतुलन बना कर रखना है, इसके टिप्स देंगी. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की धर्म पत्नी कल्पना सोरेन जो कि खुद एक स्कूल चलाती हैं. इस स्कूल की यह डायरेक्टर हैं, बच्चों के बीच ही घिरी रहती है और अपना समय भी विद्यार्थियों को जरूर देती है.

ये भी देखें-पीएम के तीखे तेवर, कहा- हम हिंदू-मुस्लिम नहीं करते, हमारे लिए सब हिंदुस्तानी हैं

आज कल्पना सोरेन के दिए जा रहे टिप्स परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है. इनकी मानें तो परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को खुले मन से पढ़ना चाहिए. पढ़ाई और अन्य गतिविधियों के बीच संतुलन बनाए रखना भी जरूरी है. अभिभावक अपने बच्चों पर अपना सपना न थोपे बल्कि बच्चों को उनके हिसाब से पढ़ने देना चाहिए. ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान कल्पना सोरेन ने यह भी कहा कि प्रेशर लेकर पढ़ाई न करे.

थोड़े-थोड़े करके ज्यादा पढ़ने की कोशिश करें, सेहत पर ध्यान दें. समय पर सोए सुबह उठे और डाइट भी सही तरीके से ले. एक अभिभावक के नाते बच्चे पर दबाव नहीं बनाना चाहिए. परीक्षार्थी सही समय पर रात के वक्त बिस्तर पर जाए और सुबह उठकर पढ़ाई करें सुबह उठकर पढ़ाई करने से याद अच्छे तरीके से रहता है.

ये भी देखें-परीक्षा की तैयारी के दौरान डरें नहीं बल्कि डटे रहें, नौकरी के लिए नहीं बल्कि सफल व्यक्तित्व के लिए पढ़ें

इस दौरान कल्पना सोरेन ने परीक्षार्थियों को टिप्स देते हुए कहा कि अपने आप पर भरोसा रखें जो भी पढ़े ढंग से पढ़ें निश्चित है. सफलता आपकी कदम चूमेगी. उन्होंने तमाम परीक्षार्थियों को आने वाले परीक्षाओं और चल रहे एग्जाम को लेकर शुभकामनाएं दी है.

Last Updated : Feb 7, 2020, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details