रांची: स्थानीय नीति और ओबीसी आरक्षण पर फैसले के बाद से झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की और फिर शाम को दिल्ली चले गए (CM Hemant Soren visit to Delhi). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली जाने के बाद राजनीतिक गलियारों कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल से मिले सीएम हेमंत, कहा- सार्वजनिक करें ECI की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार शाम दिल्ली के लिए अचानक रवाना हुए. रांची से दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करने वाले हैं. इधर मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को देखते हुए शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में कानून व्यवस्था को लेकर होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल जल्द हो सकता है. संभव है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करें. कुछ मंत्री इस्तीफा भी दे सकते हैं.
दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार अचानक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में करीब 40 मिनट तक समय बिताया. राज्यपाल से हुए मुलाकात में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल रामेश बैस को एक पत्र सौंपा. इसमे उन्होंने कहा कि पिछले 3 सप्ताह से राज्य में जो राजनीति की स्थिति बनी हुई है. बीजेपी यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने की अनुशंसा निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है. इस पत्र को कृपया सार्वजनिक करें ताकि राज्य में बनी राजनीतिक अस्थिरता को खत्म किया जा सके.