झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डुमरी जीत के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे - ranchi news

डुमरी उपचुनाव में झामुमो की जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता और गठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने जनता से कहा कि हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2023, 6:28 PM IST

रांची:झारखंड के डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने शानदार जीत दर्ज की. इससे झामुमो के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं, कहीं आतिशबाजी की जा रही है, तो कहीं ढोल नगाड़े बजा कर और मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया जा रहा है. बेबी देवी की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे.

यह भी पढ़ें:Dumri By-Election Result: डुमरी में बजा मंत्री बेबी देवी का डंका, दर्ज की शानदार जीत, लगा बधाइयों का तांता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर इस जीत के लिए डुमरी विधानसभा की जनता और गठबंधन के समस्त नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. मुख्यमंत्री ने लिखा कि डुमरी की यह प्रचंड जीत 2024 का आगाज है. जनता ने ठान लिया है कि झारखंड में सिर्फ जनतंत्र चलेगा, धनतंत्र नहीं. यहां सिर्फ और सिर्फ झारखंडियों की सरकार चलेगी. उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा और आजसू के छल और अहंकार का अब झारखंड से सूपड़ा साफ होना तय है.

मंत्री बेबी देवी को सीएम ने कहा- भाभी मां: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को भाभी मां से संबोधित किया. उन्होंने लिखा कि आज डुमरी उपचुनाव में झामुमो (गठबंधन) प्रत्याशी स्व टाइगर जगरनाथ महतो जी की धर्मपत्नी भाभी मां बेबी देवी जी को अपना स्नेह देने के लिए डुमरी विधानसभा की जनता को मैं पुनः अनेक-अनेक धन्यवाद और आभार करता हूं. मुख्यमंत्री ने इस पोस्ट के जरिए कहा कि स्वर्गीय जगरनाथ महतो के सपनों और अधूरों कार्यों को पूरा करने का काम झारखंड सरकार करेगी.

बता दें कि डुमरी उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की है. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 17156 वोटों से शिकस्त दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details