झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी से गठबंधन को लेकर सीएम हेमंत का बड़ा बयान- जिस तरह से वे राजनीति करते हैं, उन्हें खून-खराबा करने का काम करना चाहिए - झामुमो बीजेपी गठबंधन

JMM Alliance with BJP. झामुमो का बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वे राजनीति करते हैं, उन्हें खून-खराबा करने का काम करना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2023, 3:18 PM IST

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने या बीजेपी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं है. आज जिस तरह से वे लोग राजनीति में काम करते हैं, लगता है कि उन्हें राजनीति छोड़कर खून-खराबा करने का काम करना चाहिए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इससे पहले भी हमने राजनीति करने वाले लोगों के बारे में जाना है. लेकिन वर्तमान समय में जिस तरीके के राजनीतिक परिवेश बने हैं. वैसी स्थिति में कुछ भी कहना उचित नहीं है.

इंडिया गठबंधन का चेहरा: क्या इंडिया अलायंस को 2024 का चुनाव चेहरे के साथ लड़ना चाहिए या बिना चेहरे के? इस विषय पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र का चेहरा जनता बनाती है और जनता ही चुनती है. जनता अपना चेहरा खुद बनाती है. हालांकि, यह बताते हुए हेमंत सोरेन ने अपनी कोई स्पष्ट मंशा जाहिर नहीं की.

'भ्रष्टाचार हमें विरासत में मिला है':मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भ्रष्टाचार हमें विरासत में मिला है. लेकिन हम इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं कि थाना या किसी अन्य जगह पर काम करने के बाद रिश्वत नहीं मांगी जाती. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है, इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. लेकिन हम इसमें सुधार कर के रहेंगे. भ्रष्टाचार की जड़ें सिर्फ यहीं नहीं हैं, यह लगभग हर किसी के घर के हर कोने में बैठी है. डीसी कार्यालय और बीडीओ कार्यालय की ईंट-गिट्टी की दीवारें गायब हो गयी हैं, बल्कि दलालों की दीवारें बन गयी हैं. अब इस चीज को बदलने का समय आ गया है और लोगों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है. वृद्धा और विधवा पेंशन के लिए दलाल पैसा लेते थे. लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details