रांची: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए आम लोगों की समस्या का समाधान करने में जुटी हेमंत सरकार ने राज्य के सभी उपायुक्तों को जिला एवं प्रखंड स्तर पर लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करने के निर्देश दिए हैं. बुधवार को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इस अभियान की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से उपायुक्त ऑनलाइन जुड़े थे, इस दौरान आम लोगों को सरकारी योजना का लाभ ससमय कैसे मिले और इसको लेकर सरकारी कार्यालयों में लोगों को चक्कर न लगाना पड़े इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए. समीक्षा के दौरान जमीन म्यूटेशन की बड़ी संख्या में लंबित मामले और जन्म प्रमाण पत्र को लेकर हो रही परेशानी जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए.
आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार की हुई समीक्षा, सीएम से मिला अमेरिकी कंपनी का प्रतिनिधिमंडल - झारखंड समाचार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा की गई जिसमें कई आवश्यक निर्देश दिए गए.
सीएम के निर्देश पर हुई समीक्षा:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी. जिसमें राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विकलांगता, बिजली संबंधी समस्या, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजना की स्थिति और आम लोगों के आवेदन की समीक्षा होनी थी. गौरतलब है कि सरकारी कार्यालयों में छोटे-मोटे कार्यों के लिए आम लोगों को चक्कर न लगाना पड़े इसको लेकर हेमंत सरकार ने 12 अक्टूबर 2022 को दो चरणों में पूरे राज्य भर में इस अभियान की शुरुआत की थी. यह अभियान काफी सुर्खियों में रहा और सफल भी रहा.
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्यभर का दौरा किया और उस दौरान लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए. आंकड़ों के मुताबिक 5544554 आवेदन विभिन्न विभागों से सरकार को प्राप्त हुए जिसमें से 5536636 आवेदन निष्पादित किए गए. वहीं, करीब 8000 आवेदन अभी भी लंबित हैं. इसके अलावा म्यूटेशन जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक कागजातों के लिए सरकारी कार्यालयों में आज की तारीख में हजारों आवेदन यूं ही पड़े हुए हैं, जिसे निष्पादित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
सीएम हेमंत सोरेन से मिले अमेरिका के एफिसीएन्स सिस्टम के सीईओ:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को अमेरिका के एफिसीएंस सिस्टम के सीईओ संजीव कुमार श्री राम और शिवनाथ ने औपचारिक मुलाकात कर राज्य में एजुकेशन, हेल्थ केयर और स्मार्ट सिटी समेत कई और सेक्टर में काम करने की इच्छा जताई. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड के विकास के लिए आपका जो सोच है उसके अनुरूप कंपनी राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक हैं, राज्य सरकार को इन सभी सेक्टर के तकनीक और डिजिटल क्षेत्र में जो भी सहयोग चाहिए उसे कंपनी प्रोवाइड कराएगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कंपनी के प्रतिनिधिमंडल को कहा कि हेल्थ सेक्टर की बेहतरी के लिए सरकार सभी जिलों के अस्पतालों को आधुनिक चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है. इसके साथ टेलीमेडिसिन के माध्यम से इन अस्पतालों को जोड़ने की तैयारी है जिसमें यदि कंपनी सहयोग करना चाहती है तो सरकार विचार करेगी.