रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार शाम लालपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कॉसमॉस यूथ क्लब की ओर से आयोजित पूजा पंडाल (Lalpur Puja Pandal) में मां काली की पूजा-अर्चना कर राज्य और राज्यवासियों के विकास, सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मां काली की आरती की (CM Hemant Soren performed Aarti of Maa Kali). वहीं पूजा पंडाल में लगे सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीर खिंचवाई और लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर कॉसमॉस यूथ क्लब द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया गया. काली पूजा पंडाल परिसर में मुख्यमंत्री का स्वागत झामुमो नेता सुप्रीयो भट्टाचार्य सहित अन्य लोगों ने किया.
इसे भी पढ़ें:Chhath Puja 2022: छठ घाटों का सीएम ने किया निरीक्षण, जताई नाराजगी, कहा - कोऑर्डिनेशन का अभाव साफ दिख रहा है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लालपुर पूजा पंडाल में की मां काली की आरती, मांगी राज्य की खुशहाली - रांची न्यूज
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लालपुर पूजा पंडाल में मां काली की आरती की (CM Hemant Soren performed Aarti of Maa Kali). मां काली की पूजा अर्चना कर सीएम ने राज्य और राज्यवासियों के विकास और खुशहाली की कामना की.
राजधानी में कई जगह बने हैं काली पूजा पंडाल:राजधानी रांची में इस बार हर्षोल्लास के साथ काली पूजा मनाई जा रही है. कोरोना के कारण दो सालों से काली पूजा भी प्रभावित हुआ था लेकिन, इस बार स्थितियां बदली हुई हैं. लोगों का उत्साह भी दिख रहा है. लालपुर के अलावा किशोरगंज, कडरू, अशोकनगर, डोरंडा सहित कई स्थानों में भी काली पूजा हो रही है. किशोरगंज में मां काली की हजारों महिला भक्तों ने मंगलवार को महाआरती कर सुख समृद्धि की कामना की. इसी तरह डोरंडा और कडरू में मां काली के भक्तों का तांता लगा हुआ है. अधिकांश स्थानों में मूर्ति विसर्जन गुरुवार और शुक्रवार को होगा.
निशा रात्रि में होता है मां काली का आवाहन और विसर्जन:मालूम हो कि कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को निशा रात्रि में मां काली का आवाहन और विसर्जन किया जाता है. रातभर होनेवाले इस पूजा के दौरान मान्यता यह है कि जो भी श्रद्धालु इसमें शामिल होते हैं, उन्हें मनोवांछित फल मिलता है. तंत्र विद्या से जुड़े लोग काली पूजा के दौरान विशेष साधना कर सिद्धि प्राप्त करते हैं. इस बार बीते 24 अक्टूबर को दीपावली की रात मां काली की पूजा पूरे विधि विधान के साथ हुई है.