रांचीः झारखंड की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. ऑफिस ऑफ प्रॉफिट केस को लेकर राजभवन के निर्णय पर लोगों की नजर टिकी हुई है. इस बीच रविवार को स्टेट गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण यूपीए विधायक दल की बैठक नहीं हो पाने से सीएम राजकीय अतिथिशाला पहुंचे थे. यहां सीएम हेमंत सोरेन और झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे में करीब 30 मिनट तक झारखंड के राजनीतिक हालात पर बात हुई. साथ ही भविष्य के कदमों पर सहमति बनाई. इधर, सीएम ने शाम को हाई टी पर बुलाया है.
बता दें कि कुछ देर में मुख्यमंत्री आवास पर शाम 4:30 बजे यूपीए की बैठक शुरू होनी थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे को मौजूद रहना था. इस बैठक में झारखंड की राजनीति में आए भूचाल के बीच से कश्ती पार लगाने पर रणनीति बनती. लेकिन खराब मौसम के कारण बैठक टल गई. इस बीच शाम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अतिथिशाला पहुंचे और झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के साथ झारखंड के राजनीतिक हालात पर चर्चा की. इस दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी मौजूद रहे. इससे पहले मंत्री आलमगीर आलम और कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी.
राजनीतिक हालात पर चर्चाः इधर अविनाश पांडे से मुलाकात के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि तीन चार दिनों से राज्य में कयासों का दौर चल रहा है,लेकिन अभी तक यह नहीं पता है कि बंद लिफाफे में क्या है. ऐसे में अब स्थिति साफ होनी चाहिए. आलमगीर आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश प्रभारी के साथ राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है. शाम को मुख्यमंत्री आवास पर हाई टी का आयोजन किया गया है.