रांचीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे. सभी की अपनी-अपनी समस्याएं थीं. मुख्यमंत्री एक-एक करके सभी लोगों से मिले. सभी से बात की और समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया.
फरियादियों से मिले सीएम हेमंत सोरेन, समस्या के समाधान का दिया भरोसा - ranchi news
सीएम हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने एक-एक करके सभी लोगों से मुलाकात की. सभी से बात की और समस्या के समाधान का भरोसा दिया.
इस दौरान दलपति एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से दलपतियों को पंचायत सचिव के पद पर समायोजन करने की मांग रखी. लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला प्रोजेक्ट भवन के लिए रवाना हुआ. वहीं सीएम की रवानगी से पहले सड़क पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था दिखी. हर चौक-चौराहे पर पुलिस के लोग खड़े थे.
सीएम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी
बता दें कि 4 जनवरी की शाम किशोरगंज चौक पर सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश हुई थी. उस दौरान स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की झड़प भी हुई थी. इसकी वजह से सीएम के काफिले को डायवर्ट करना पड़ा था. वहीं मंगलवार के उस घटना का असर मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में दिखा.