झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को तैयार करने में जुटी सरकार, सीएम ने आला अधिकारियों को दिये ये निर्देश

Jharkhand Budget 2024-25. झारखंड सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की तैयारी में जुट गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2024, 7:11 PM IST

Jharkhand Budget 2024
Jharkhand Budget 2024

रांची: वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की तैयारी शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस साल बजट सत्र समय से पहले आहूत होना है. इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सोमवार 8 जनवरी को झारखंड मंत्रालय में आगामी बजट को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के अलावा मुख्य सचिव, विकास आयुक्त सहित सरकार के कई आला अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगामी बजट में आम लोगों से जुड़ी मुद्दों को समाहित करने का निर्देश दिया.


बजट में किसान, कृषि और नौजवान पर होगा जोर:आगामी बजट में कृषि, किसान और नौजवान पर फोकस होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक के दौरान कहा कि राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इसको ध्यान में रखते हुए नए बजट में इसे समाहित किया जाय. बजट में गरीब कल्याण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रावधान किए जाएं जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ विकास की राह में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिल सके. बजट में लघु एवं कुटीर उद्योग को बढ़ावा, महिलाओं के स्वास्थ्य, बच्चों के पोषण, मनरेगा के प्रावधान जैसे जरूरी छात्रों पर विशेष प्रावधान करने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी बजट में एक नई और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है.

फरवरी के अंतिम सप्ताह में बजट पेश करने की तैयारी:लोकसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड में आगामी बजट इस साल फरवरी में ही पेश करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए बजट सत्र सरकार के द्वारा फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू करने की संभावना है. जाहिर तौर पर सरकार लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले बजट सत्र के जरिए विधानसभा से आगामी बजट को पास कराने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details