मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लांच किया बाजार ऐप, दुकानदार और खरीदारों को होगी सहूलियत
17:08 April 21
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लांच किया बाजार ऐप
रांची: वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच झारखंड सरकार ने मंगलवार को एक और ऐप लॉन्च किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'झारखण्ड बाजार ऐप' को लॉन्च करते हुए कहा कि इसके माध्यम से दुकानदारों को पास दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस ऐप से नगर निगम, नगर पंचायत और छोटे बड़े इलाकों में रहने वाले लोग सीमित अवधि के लिए पास हासिल कर पाएंगे. साथ ही घर से बाहर आकर सामान की खरीदारी कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे जंग में जीत सोशल डिस्टेंसिंग करके हासिल की जा सकती है. ऐसे में इस ऐप से काफी सहूलियत होगी. इसके उपयोग से एक तरफ लोगों का जमावड़ा नहीं हो पाएगा. वहीं, दूसरी तरफ होम डिलीवरी की भी सुविधा का लोग लाभ उठा पाएंगे. ऐसे में बिना किसी काम के बाहर निकलने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इससे हासिल होने वाला एम-पास निश्चित अवधि के लिए ही वैलिड होगा और समय समाप्ति के साथ ही उसका रंग बदल जाएगा ताकि बिना पास निकलने वाले लोगों की पहचान हो सकेगी.
ऐसे फंक्शन करेगा बाजार ऐप, हॉटस्पॉट में नहीं करेगा काम
यह ऐप खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के लिए तैयार किया गया है. इसके तहत राशन, फल सब्जी और दवाइयों के व्यापार से जुड़े लोग होम डिलीवरी करवा सकेंगे. हालांकि यह सर्विस हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट इलाकों में नहीं होगा. उन इलाकों में इस ऐप का प्रयोग नहीं किया जा सकता है. ऐप के इस्तेमाल के लिए दुकानदार और ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा है. जियो लोकेशन की मदद से लोग दुकान का लोकेशन देख पाएंगे. साथ ही उन्हें हरे रंग का एम-पास निर्गत होगा जो कुछ समय के बाद नारंगी रंग में बदल जाएगा जो इस बात का इशारा है कि अब उनके घर लौटने का समय हो रहा है और लाल रंग होते ही पास अवैध हो जाएगा. साथ ही एम-पास हासिल करने के लिए बहुत ही ही सरलता से आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए अपने आप में विभाग की ओर से सक्षम है, बिना किसी अधिकारी के अनुमोदन के ऐप ही पास का अनुमोदन करता है. एम-पास में दो-दो घंटे का स्लॉट बना हुआ है. सुबह 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक का समय है. शहर के वार्ड में प्रतिदिन 50 पास, जिला पंचायत के लिए 30 और नगर पंचायत के लिए 15 पास हर दिन जारी किए जाएंगे.
गूगल प्ले स्टोर में रजिस्टर हुआ मुख्यमंत्री सहायता ऐप
सीएम ने कहा कि इससे पहले 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री सहायता ऐप लांच किया गया था. उसे भी गूगल के प्ले स्टोर में भी रजिस्टर करा दिया गया है. सीएम ने कहा कि उसके लेकर खबर आ रही थी कि उस ऐप को डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार लोगों सुरक्षा के लिए लगातार नए-नए प्रयास कर रही है.