झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए होम क्वॉरेंटाइन, एहतियातन उठाया कदम - cm hemant soren home quarantine in ranchi

cm hemant soren home quarantine in ranchi
सीएम हेमंत सोरेन हुए होम क्वॉरेंटाइन

By

Published : Jul 8, 2020, 12:03 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 4:32 PM IST

11:57 July 08

मंत्री और विधायक के कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए होम क्वॉरेंटाइन

रांचीः प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच एक मंत्री और सत्तारूढ़ दल के विधायक के संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब होम क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं. आधिकारिक सूत्रों की माने तो एहतियातन यह कदम उठाया गया है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी कोविड-19 की जांच की जाएगी. दरअसल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक मथुरा महतो के साथ मुख्यमंत्री की कुछ दिन पहले मुलाकात हुई थी, इसी के मद्देनजर एहतियातन सीएम होम क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं.

राज्य सरकार के एक मंत्री के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ बुधवार को उन्होंने अपने ऑफिस के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को भी होम क्वॉरेंटाइन होने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही राजधानी के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. 

उन्होंने कहा कि मिथिलेश ठाकुर की रिम्स में हुए कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. साथ ही टुंडी से झामुमो विधायक मथुरा महतो भी कोरोना पॉजिटिव हैं. मुख्यमंत्री ने दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है. मंत्री ठाकुर को रिम्स स्थित कोविड-19 वार्ड में एडमिट कराया गया है. वहीं दूसरी तरफ विधायक मथुरा महतो को भी धनबाद अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. एहतियात के तौर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी भी अपनी जांच कराने की प्रक्रिया में लग गए हैं.

Last Updated : Jul 8, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details