झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए पर्यटक स्थलों की हो खोज, सीएम का निर्देश, खेल को करियर विकल्प के लायक बनाने पर जोर - देवघर में फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट

रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग की समीक्षा के दौरान कई सुझाव और निर्देश दिए हैं. राज्य में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए भी ठोस योजना तैयार की गई है. इसके तहत खेल नीति-2020 बनायी गयी है. खेल को आकर्षक और व्यवहार्य करियर विकल्प बनाने की भी योजना तैयार की गई है.

CM Hemant Soren holds review meeting with officials in ranchi
सीएम की समीक्षा बैठक

By

Published : Dec 3, 2020, 11:42 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग की समीक्षा के दौरान कई सुझाव और निर्देश दिए हैं. झारखंड में पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. ऐसे भी कई पर्यटक स्थल हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है. मुख्यमंत्री ने ऐसे पर्यटक स्थलों की पहचान करने के लिए स्थानीय लोगों से मदद लेने का निर्देश दिया है. झारखंड के पर्यटक स्थलों को देखने के लिए आने वाले सैलानियों का डाटाबेस तैयार होगा. पर्यटन स्थलों की जानकारी सैलानियों हो तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार पर फोकस किया जाएगा. सभी पर्यटक स्थल पर आसपास के दूसरे पर्यटक स्थलों की जानकारी देने की व्यवस्था की जाएगी.

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि 39.13 करोड़ रुपए की लागत से बाबा वैद्यनाथ धाम, देवघर को प्रसाद स्कीम के तहत विकसित किया जा रहा है, वहीं स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत दलमा-चांडिल-गेतलसुद-बेतला-मिरचैया-नेतरहाट के लिए 52.72 करोड़ रुपए का बजट है. रजरप्पा पर्यटक स्थल के लिए 20.91 करोड़ रुपए, लुगुबुरु (बोकारो) के लिए 11.99 करोड़, चांडिल पर्यटक स्थल के लिए 8.92 करोड़ रामगढ़-रांची एनएच-33 पर चुटूपालू में विजिटर्स गैलरी बनाया जाएगा. इसके अलावा दुमका में म्यूजियम और ओपेन एयर थिएटर का निर्माण 33.75 करोड़ की लागत से होगी. देवघर में फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट और पतरातू में टूरिस्ट गेस्ट हाउस बनाया जा रहा है.

पर्यटन से जुड़ी अन्य योजनाएं

रांची के धुर्वा में ट्राइबल थीम पार्क, साहिबगंज, सरायकेला-खरसांवा और दुमका में हैंडीक्राफ्ट टूरिज्म सेंटर, राजमहल-साहिबगंज-पुनई चौक गंगा फेरी सर्किट, दुमका और रांची में रूरल टूरिज्म सेंटर, बासुकीनाथ, दुमका में वेसाइड एमिनिटीज, नेतरहाट के मैग्नोलिया सनसेट प्वाइंट में वैली ऑफ फ्लावर, मसानजोर में एडिशनल टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स और शिवगादी, साहिबगंज, मसानजोर और दुमका में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है.

29 दिसंबर को इन योजनाओं की होगी लॉन्चिंग

सरकार के 1 साल पूरा होने के मौके पर रांची स्थित होटल अशोका का पर्यटन विभाग द्वारा अधिग्रहण और इको सर्किट प्रोजेक्ट को लांच किया जाएगा. नेतरहाट समेत चुनिंदा पर्यटक स्थलों पर इको टूरिज्म फेस्टिवल्स का आयोजन होगा. इसके तहत फरवरी में एक सप्ताह का इको रिट्रीट हब आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की योजना

राज्य में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए भी ठोस योजना तैयार की गई है. इसके तहत खेल नीति-2020 बनायी गयी है. खेल को आकर्षक और व्यवहार्य करियर विकल्प बनाने की भी योजना तैयार की गई है. खिलाड़ियों का डेटाबेस तैयार कर अंतरराष्ट्रीय क्षमता मानक के साथ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा देशज और पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन देने के साथ स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा.

खेल योजनाओं की स्थिति

राज्य के 260 खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार राशि दी गई है, जबकि 256 खिलाड़ियों को खेल छात्रवृति दी गई. राज्य में 25 आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र और 89 डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं. राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन, राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम और खेल संघों को अनुदान देन की प्रक्रिया चल रही है.

अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप के लिए नेशनल कैंप का आयोजन झारखंड में किया गया

झारखंड में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए फुटबॉल फेडरेशन के साथ खेल विभाग एमओयू करेगा. फुटबॉल फेडरेशन को टेक्निकल पार्टनर बनाया जाएगा. खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. अभी तक तैंतीस खिलाड़ियों का चयन इसके लिए हो चुका है.

इसे भी पढे़ं:- पहली से 8वीं तक के सिलेबस में भी कटौती, कोरोना के कारण लिया गया निर्णय

खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के तहत कुमारदुधानी में एकलव्य तीरंदाजी केंद्र, दुमका को खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सेलेंस और विभिन्न स्तर पर एक्सेलेंस सेंटर बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है. राज्य के हर जिले में दो खेल केंद्रों को खेलो इंडिया स्टेट लेवल सेंटर के रुप में संचालित किया जाएगा. अगले साल फरवरी में राज्यस्तरीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है.

29 दिसंबर को होगा शुभारंभ

राज्य में फुटबॉल के विकास के लिए आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और खेल विभाग के बीच एमओयू होगा. नई खेल नीति-2020 को लांच किया जाएगा. सीधी नियुक्ति के लिए चयनित खिलाड़ियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र. खिलाड़ियों और शोधकर्ताओं के लिए खेल पुस्तकालय का शुभारंभ होगा. राज्यभर में चयनित 15 स्कूलों में नए हॉकी एस्ट्रो टर्फ निर्माण का शिलान्यास होगा.

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव शराजीव अरुण एक्का, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग की प्रधान सचिव पूजा सिंघल, खेल निदेशक जीशान कमर, पर्यटन निदेशक ए डोड्डे प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details