झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ईडी के सामने पेशी आज, पेश होने पर संशय बरकरार

CM Hemant Soren has to appear before ED. जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ईडी के सामने पेशी है. यह छठी बार है जब ईडी ने मुख्यमंत्री को बुलाया है. हालांकि इस बार भी उनकी पेशी को लेकर अब तक संशय है.

CM Hemant Soren has to appear before ED
CM Hemant Soren has to appear before ED

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 12, 2023, 7:17 AM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज (12 दिसंबर) जमीन घोटाला मामले में ईडी के सामने पेश होना है. ईडी ने छठी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि मुख्यमंत्री अभी तक पिछले एक साल में एक बार ही ईडी के सामने पेश हुए हैं. इस बार भी उनकी पेशी को लेकर संशय बरकरार है.

बता दें कि जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए अब तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छह समन जारी किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री अलग-अलग कारणों से अब तक ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए हैं. पहली बार समन पर उन्होंने पत्र लिखकर ईडी के सामने आने से मना कर दिया था. उसके बाद भी ईडी ने समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी गए थे, जहां से उन्हें हाई कोर्ट में अपील करने को कहा गया. उसके बाद वो हाई कोर्ट भी गए. वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली. अब एक बार फिर उन्हें समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अब देखना है कि इस बार मुख्यमंत्री का रवैया क्या रहता है, वो पेश होते हैं या नहीं. वैसे अब तक उनकी पेशी को लेकर संशय है. वहीं मुख्यमंत्री को आज से दो दिवसीय दौरे पर दुमका भी जाना है. बता दें कि रांची के बड़गाई अंचल स्थित 8.46 एकड़ जमीन घोटाला मामले में उनसे पूछताछ होनी है.

बता दें कि 13 अप्रैल को ईडी ने बड़गाई अंचल के तत्कालीन उप राजस्व निरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद के ठिकाने पर छापेमारी की थी. वहां से कई दस्तावेज बरामद किए गए थे. उनके मोबाइल से कई जमीन के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details