रांचीः प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने औरंगाबाद रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया है. सोरेन ने ट्वीटर पर दिए गए अपने मैसेज में कहा कि घटना मन को व्यथित करने वाली है. परमात्मा दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि यह दुखद है. कोरोना वायरस की वजह से बंदी का सबसे बुरा असर गरीबों पर पड़ा है, जो दिनों दिन इसे झेलने को मजबूर हो रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ सोरेन ने लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी झारखंडियों को धैर्य रखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आश्वस्त करना चाहती है कि सभी को उनके घर जरूर वापस लाया जाएगा.