रांची:ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुख जाहिर किया है. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है.
ये भी पढ़ें:ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 900 घायल, 233 की मौत, PM ने किया ट्वीट
ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद सीएम हेमंत सोरेन मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है. वहीं उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा 'ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदय विदारक घटना से मन आहत है.परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हादसा हुआ. यहां पर तीन ट्रेन हादसे का शिकार हुईं हैं. जानकारी के अनुसार हादसा बालासोर के बहानागा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे हुआ. जब कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा के पास डिरेल हो गई. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेल एक मालगाड़ी टकरा गई. हादसे के बाद अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.