झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 6 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, दोपहर दो बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें - झारखंड में लॉकडाउन पर हेमंत सोरेन

cm Hemant soren called a meeting to discuss corona in ranch
झारखंड में बढ़ा लॉकडाउन

By

Published : Apr 28, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 5:24 PM IST

11:52 April 28

आपदा प्रबंधन की बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन बढ़ाने की जानकारी दी.

रांची:झारखंड में लॉकडाउन की अवधि 6 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है. बुधवार को सीएम हाउस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया. अब राज्यभर में 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 6 मई की सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह प्रभावी रहेगा. इसके अलावा राज्य में 6 मई तक अब दुकानें अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर दोपहर दो बजे तक ही खुली रहेंगी.

यह भी पढ़ें:ऑक्सीजन एक्सप्रेस तीन टैंकर लेकर बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना, 23 अप्रैल से लगातार जारी है सिलसिला

तीन बजे के बाद पूरी तरह लॉकडाउन

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दोपहर तीन बजे के बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़कर राज्य में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. पहले यह छूट रात आठ बजे तक थी. जरूरी सेवाओं के चलते दवा दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से ये कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है और हर जिले में 50 बगैर ऑक्सीजन के भी बेड तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. सीएम ने कहा कि सभी जिलों में कोरोना संक्रमितों को बेहतर चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में समुचित कदम उठाए जा रहे हैं. इस सिलसिले में हर बेड तक ऑक्सीजन की उपलब्धता, जीवन रक्षक और जरूरी दवाएं और संक्रमितों और उनके परिजनों अलावा संबंधितों की निगरानी की उचित व्यवस्था हो, ताकि उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके.

कॉरपोरेट जगत से लें सहयोग

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना से लड़ाई में कॉरपोरेट जगत से सहयोग लें. इसके तहत कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल समेत अन्य जरूरी चिकित्सीय संसाधन वे उपलब्ध कराएं ताकि राज्य में कोरोना संक्रमितों को उपचार के सिलसिले में परेशानी का सामना न करना पड़े. कॉरपोरेट जगत से सहयोग लेकर कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में मदद मिल सकेगी. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह भी मौजूद थे.

Last Updated : Apr 28, 2021, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details