रांची: 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होकर स्वतंत्र राज्य के रुप में बना झारखंड मंगलवार को अपने स्थापना का 22वां वर्षगांठ मनाने जा रहा है. इसको लेकर सरकारी गैरसरकारी स्तर पर तैयारियां जोरों पर है. मुख्य कार्यक्रम एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होगा (Jharkhand Foundation Day celebrations). मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह स्थल को भव्य रुप से सजाया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) खुद समारोह स्थल पर पहुंच कर इसका जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे के अलावे विभिन्न विभागों के सचिव और रांची डीसी एसएसपी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-झारखंड स्थापना दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें नया शेड्यूल
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बने मंच और आगंतुकों के बैठने की की गई व्यवस्था आदि के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभास्थल से बाहर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया जिससे जो लोग कार्यक्रम स्थल में ना आ पायें तो उन्हें बाहर से भी देखने और सुनने की सुविधा मिल सके. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि इस बार का स्थापना दिवस अन्य वर्षों से अलग होगा जिसे सस्पेंस में अभी रखने की जरूरत है.
सरकार की उपलब्धि को दर्शाता बैनर से सजा मोरहाबादी:राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हेमंत सरकार की उपलब्धि से संबंधित बैनर से मोरहाबादी मैदान सजा हुआ है. इन योजनाओं के बारे में हेमंत सरकार जनता तक अपनी उपलब्धि के बारे में जानकारी देने में जुटी हुई है. इन सबके बीच मंगलवार को होनेवाले मुख्य कार्यक्रम में राज्य सरकार युवाओं को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है जिसके तहत सीएम सारथी योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और एकलव्य स्किल स्कीम योजना का शुभारंभ होगा वहीं इस मौके पर इंडस्ट्रियल पार्क एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी 2022, इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2022 और झारखंड एथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी 2022 को भी लांच किया जाएगा.
मोरहाबादी मैदान में दोपहर बाद करीब 3 बजे से शुरू होने वाले इस झारखंड स्थापना दिवस समारोह के दौरान राज्य सरकार के द्वारा लगभग 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा. वहीं, लाभुकों के बीच 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा. समारोह में नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरण वितरित की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान झारखंड की कला संस्कृति, गीत संगीत और नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.