रांची: एहतियातन अपने आवास में होम क्वॉरेंटाइन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. इस बाबत ट्विटर पर उन्होंने मैसेज कर स्पष्ट कहा है कि घर से बिना मास्क के बाहर नहीं निकलें. साथ ही मुख्यमंत्री ने अपील कि है कि कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं. सीएम ने यह भी कहा है कि सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा का पहला कवच है.
सरकार का फोकस टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर
राज्य सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों को लेकर मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि हर दिन राज्य कोरोना से संघर्ष में आगे बढ़ता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार को राजधानी रांची में 10,000 से अधिक टेस्ट किए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान अब अधिक से अधिक टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग, क्वॉरेंटाइन की सुविधाएं बढ़ाने और अस्पतालों में बेड बढ़ाने पर है. दरअसल राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री समेत उनकी कैबिनेट के सात मंत्री फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन में हैं.
इसे भी पढे़ं-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, प्रदेश मुख्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे सीएम ने लोगों से की मास्क पहनने की अपील, राजीव गांधी को भी किया याद - पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती
रांची में गुरुवार को होम क्वॉरंटाइन में रह रहे सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों से अपील की है. उन्होंने लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क पहने की अपील की है. वहीं सीएम सोरेन ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उनको याद किया.
सीएम हेमंत सोरेन
पूर्व पीएम राजीव गांधी को किया याद
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि देश में सूचना और संचार क्रांति को आधार रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री को सदैव याद किया जाएगा. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री सोरेन ने उन्हें नमन भी किया है.