झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- मेडिकल इमरजेंसी का है समय, घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें

कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. बशर्ते लोग निर्देशों का पालन करें, उन्होंने का कि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए ही लॉक डाउन किया गया है ताकि कम से कम लोग मिले.

By

Published : Mar 23, 2020, 8:15 PM IST

Hemant soren, हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस से आई आपदा से निपटने के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल जल्द ही एक्टिव होगा. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम हर जिले में स्थापित हो गए हैं. इससे पंचायत से लेकर जिला और राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की कनेक्टिविटी होगी. किसी भी तरह से कोई संदिग्ध पाए जाने पर इमीडिएट इन्फॉर्मेशन उनके सिस्टम तक आ जाएगा.

देखें पूरी खबर

निर्देश का पालन करने की जरूरत

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि संक्रमण से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि चूंकि सोमवार को लॉक डाउन का पहला दिन था इसमें कहीं कहीं देखा गया है कि कई प्रतिष्ठान तो बंद है लेकिन लोगों का आवागमन होता रहा. ऐसे में लोगों को सरकार के निर्देश का पालन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए ही लॉक डाउन किया गया है ताकि कम से कम लोग मिले.

ये भी पढ़ें-NPR-NRC के खिलाफ प्रस्ताव पारित, बाबूलाल मरांडी का सवाल, बांग्लादेशियों को कैसे चिन्हित करेगी सरकार

अनावश्यक रूप से न निकलें बाहर

सीएम ने कहा कि लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेगी और वहां भी लोग जब खरीददारी करने चाहे तो आपस में दूरी बना कर रहे हैं. जबकि बाहर से वापस झारखंड लौटने वाले लोगों से उन्होंने अपील की कि वैसे लोग व्यवस्था से अपने बारे में अवगत कराएं और बिल्कुल परेशान नहीं हो.

मेडिकल इमरजेंसी है न कि इमरजेंसी

उन्होंने कहा कि है कि मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति है ना कि कोई आपातकाल या कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं मजदूरी कर अपना पेट पालने वाले लोगों के लिए विभागीय स्तर पर तैयारी की बात का दावा मुख्यमंत्री ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details