रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस से आई आपदा से निपटने के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल जल्द ही एक्टिव होगा. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम हर जिले में स्थापित हो गए हैं. इससे पंचायत से लेकर जिला और राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की कनेक्टिविटी होगी. किसी भी तरह से कोई संदिग्ध पाए जाने पर इमीडिएट इन्फॉर्मेशन उनके सिस्टम तक आ जाएगा.
निर्देश का पालन करने की जरूरत
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि संक्रमण से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि चूंकि सोमवार को लॉक डाउन का पहला दिन था इसमें कहीं कहीं देखा गया है कि कई प्रतिष्ठान तो बंद है लेकिन लोगों का आवागमन होता रहा. ऐसे में लोगों को सरकार के निर्देश का पालन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए ही लॉक डाउन किया गया है ताकि कम से कम लोग मिले.
ये भी पढ़ें-NPR-NRC के खिलाफ प्रस्ताव पारित, बाबूलाल मरांडी का सवाल, बांग्लादेशियों को कैसे चिन्हित करेगी सरकार