रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्लाज्मा डोनेट करने वाली एक डॉक्टर को धन्यवाद दिया है. अपने ट्विटर में उन्होंने लिखा है कि कोरोना विकट संक्रमण काल में स्मृति ने वॉरियर और सेवियर की भूमिका निभाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लाज्मा दान करना एक महत्वपूर्ण दान है, साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस पर विजय पाने वाले लोग आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करें और संक्रमण से लड़ने में साथ दें.
प्लाज्मा डोनर डॉक्टर की सीएम ने थपथपाई पीठ, कहा- स्मृति ने निभाई वॉरियर और सेवियर की भूमिका - सीएम हेमंत ने स्मृति को धन्यवाद दिया
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. कोरोना काल में कई वॉरियर्स भी प्लाज्मा डोनेट कर मरीजों की जान बचा रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्लाज्मा डोनेट करने वाली एक डॉक्टर को धन्यवाद दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लाज्मा दान करना एक महत्वपूर्ण दान है.
स्मृति ने किया प्लाज्मा डोनेट
ये हैं सरकारी आंकड़े
सरकारी आंकड़ों के अनुसार झारखंड में अब तक 38 हजार से अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं. उनमें से 26,400 से अधिक ऐसे हैं, जो ठीक होकर अपने घरों की ओर लौट चुके हैं, जबकि 410 लोगों की मौत हो चुकी है.
TAGGED:
CM Hemant thanks Smriti