रांची: राजधानी के मेडिका अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे राज्य के वित्त और सहकारिता मंत्री रामेश्वर उरांव से मुलाकात करने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देर शाम मेडिका अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से भी राय मशवरा लिया.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से मुलाकात करने मेडिका पहुंचे CM, कहा- ठीक है उनका सेहत - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मेडिका अस्पताल पहुंचे
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के बाद झारखंड के वित्त मंत्री भी कोरोना संक्रमित है. फिलहाल वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव रांची के मेडिका अस्पताल में इलाजरत है. इसी कड़ी में बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देर शाम वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से मुलाकात करने मेडिका अस्पताल पहुंचे.
ये भी पढ़ें-लोहरदगाः नक्सलियों ने चौकीदार को मौत के घाट उतारा, 4 दिनों में हत्या की दूसरी वारदात
मौके पर मेडिका के आईसीयू इंचार्ज विजय कुमार मिश्र ने बताया कि मंत्री जी की हालत में सुधार है. 2 दिन बाद उनका रिपीट टेस्ट होगा, उसके बाद टेस्ट में जैसा रिजल्ट आएगा, उन्हें रिलीज किया जाएगा. वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मंत्री रामेश्वर उरांव ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है. खुद सीएम हेमंत सोरेन कार ड्राइव कर अस्पताल पहुंचे थे. हालांकि, रामेश्वर उरांव के साथ उन्होंने मुलाकात नहीं की है, लेकिन चिकित्सकों से परामर्श लेकर उनका हालचाल जाना है.