झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोरोना जांच, रिपोर्ट का इंतजार - Corona investigation of Chief Minister Hemant Soren

होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोरोना जांच शनिवार को की गई. उनकी जांच रिपोर्ट सैंपल कलेक्शन के 24 से 48 घंटे के भीतर आ जाएगी. एहतियात के तौर पर कांके रोड स्थित सोरेन के आवास में लोगों का आना जाना बंद है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jul 11, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 2:53 PM IST

रांचीःलगभग 3 दिन से सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वैब शनिवार को लिया गया. मुख्यमंत्री सोरेन के अलावा उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भी अपना स्वैब जांच टीम को दिया. कांके रोड स्थित सोरेन के आवास पर शनिवार की सुबह जांच करने वाली तकनीकी टीम पहुंची और मुख्यमंत्री समेत उनकी पत्नी का स्वैब कलेक्ट किया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोरोना जांच

इस बाबत आधिकारिक रूप से फोटो और वीडियो भी रिलीज किया गया है जिसमें यह साफ दिख रहा है कि मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिया है. वहीं दूसरी तरफ जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी किए गए वीडियो में भी स्पष्ट नजर आ रहा है कि मुख्यमंत्री ने बाकायदा जांच करने वाली टीम को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर मिठाई के डिब्बे सौंपे.

इस मौके पर उपायुक्त राय महिमापत रे समेत सिविल सर्जन भी मौजूद रहे. सीएम सोरेन पिछले 3 दिन से होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं. दरअसल राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक मथुरा महतो पॉजिटिव पाए गए हैं. सोरेन ने दोनों से हाल में ही मुलाकात की थी. इसी के मद्देनजर एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उम्मीद की जा रही है कि उनकी जांच के रिपोर्ट शनिवार देर शाम तक आ जाएगी.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 3518, राज्य में कुल 1271 एक्टिव केस

पिछले दिनों इन दोनों से मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई है. ऐसे में एहतियात के तौर पर उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन में रहने का फैसला किया है.

तीसरा दिन है सीएम के होम क्वॉरेंटाइन का

शनिवार को सीएम के होम क्वॉरेंटाइन का तीसरा दिन होगा. इस दौरान उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. साथ ही उनके आसपास रहने वाले उनके प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव की भी जांच हुई. एहतियात के तौर पर कांके रोड स्थित सोरेन के आवास में लोगों का आना जाना बंद है.

ये हैं कोरोना संक्रमितों के आंकड़े

सरकारी आंकड़ों पर यकीन करें तो राज्य में अब तक 3,518 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2,224 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के हिसाब से फिलहाल राज्य में 1271 एक्टिव केस हैं. संक्रमित होने वाले लोगों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं

Last Updated : Jul 11, 2020, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details