झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के कारण बाधित विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक

cm-convenes-meeting-to-review-development-works-hampered-due-to-corona-crisis
कोरोना संकट के कारण बाधित विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक

By

Published : May 3, 2021, 6:19 PM IST

Updated : May 3, 2021, 10:14 PM IST

18:13 May 03

कोरोना संकट के कारण बाधित विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक

रांचीःकोरोना के कारण बाधित हो रहे विकास कार्यों में गति लाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार यानी 4 मई को बैठक बुलाई है. वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री बैठक लेंगे. इसमें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को महामारी के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए एक ठोस कार्य योजना के साथ बैठक में शामिल होने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना ने रोकी विकास की रफ्तार, महामारी से सचिवालय के 24 अधिकारी-कर्मचारी की मौत

कोरोना संकट के कारण बाधित विकास योजनाओं की समीक्षा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक में राज्य सरकार की ओर से संचालित सभी महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. इस संबंध में मुख्य सचिव ने पत्र जारी किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों के सचिवों से अनुरोध किया गया है कि वो विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए एक कार्य योजना के साथ उपस्थित हों, ताकि महामारी के इस दौर में राज्यवासियों को राहत पहुंचाया जा सके.

कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों में अचानक हुई वृद्धि और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य भर में दो सप्ताह के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की. लेकिन चिकित्सा सेवाओं, कृषि गतिविधियों, एफएमसीजी और मनरेगा जैसी सभी आवश्यक और आपातकालीन सेवाएं जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं को अनवरत जारी रखी गई है.

Last Updated : May 3, 2021, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details